समस्तीपुर, जून 12 -- सिंघिया, निसं। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को चार बजे बछोलिया गांव पहुंचे नाबालिग की शव को ग्रामीण समेत परिजनों ने लेने से इंकार कर दिया। जद्दोजहत के बाद ननिहाल से नाना मामा के साथ दर्जन भर लोग पहुंचे। वहीं 18 घंटे बाद बुधवार को ग्यारह बजे करेह नदी के किनारे पूरे विधि विधान के साथ नाबालिग का दाह संस्कार किया। इस मौके पर बछोलिया गांव तथा पंचायत का कोई भी जनप्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हुआ। ज्ञात हो कि सोमवार की दोपहर माहे पंचायत के बछोलिया गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर नाबालिग की हत्या कर नदी किनारे दफन कर दिया था। जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने उसके चाचा समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ में हत्या की बात सामने आई। जिसके उपरांत चाचा के निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह नदी किनारे से जमीन खोद कर शव को बराम...