महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील क्षेत्र के ओड़वलिया गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांव के बीचों-बीच स्थित देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि आबादी वाले क्षेत्र में शराब भट्टी संचालित होने के कारण गांव में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अंगीरा गोंड, मानकली, जड़ावती, रम्भा, पुष्पा, अनीता, सुनीता, सुमन, देवेंद्र, अरविंद शर्मा, प्रदीप, श्रवण, संजय, सुग्रीव चौहान, सत्येंद्र प्रजापति के नेतृत्व में डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि शराब दुकान के पास शराबियों की भीड़ जमा रहती है। इससे सड़क पर आये दिन विवाद होते रहते हैं। महिलाओं के साथ अभद्रता की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसकी शिकायत कई बार थाने में की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है...