चंदौली, फरवरी 20 -- चंदौली। सदर विकास खंड के नवहीं गांव के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ग्राम प्रधान के साथ बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टिकराम फुंडे से कलेक्ट्रेट में मिला। इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए गांव के पास खोले गए देसी शराब ठेका हटाने की मांग किया। ग्रामीणों ने कहा कि देसी शराब का ठेका होने के कारण युवाओं और महिलाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसे तत्काल हटाया जाए। ग्रामीणों को और युवाओं को नशा मुक्ति से दूर किया जा सके। डीएम ने इसपर तत्काल विचार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान राजेंद्र गौतम ने कहा कि नवाही गांव अति संवेदनशील और बिहार राज्य की सीमा से सटा हुआ ग्राम सभा है। यहां देसी शराब का ठेका होने का कारण आएदिन घटनाएं होती रहती है। यही नहीं यहां लड़ाई व झगड़ा के साथ-साथ पशु तस्करी शराब तस्करी व गोली चलने के सा...