बरेली, जनवरी 29 -- शाही, संवाददाता। शाही के गांव दौली जवाहरलाल में तालाब की पांच बीघा जमीन को पाटकर 12 लोगों ने अपने मकान बना लिए। तालाब की भूमि में पटान कर ट्रैक्टर आदि खड़े कर लिया है। प्रधान चमन सिंह ने समाधान दिवस में शिकायत कर तालाब की जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग की थी। अफसरों के निर्देश पर चार सदस्यीय राजस्व टीम मंगलवार को पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में तालाब की जमीन का सीमांकन किया। अतिक्रमण करने वालों को कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी कब्जा नहीं छोड़ा। मंगलवार को प्रधान खड़ंजा डलवाने को मनरेगा मजदूर लेकर पहुंचे। अवैध कब्जाधारकों ने जमीन को अपनी बताकर विरोध करने लगे। प्रधान चमन सिंह ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर तालाब को कब्जामुक्त कराने और ग्राम समाज की जमीन पर खड़ंजा डालवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...