चतरा, दिसम्बर 11 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मार्ग अतिक्रमण की भेंट चढ़ती जा रही है। वैसे में सड़क धीरे-धीरे संकीर्ण होते जा रहा है।जिसके कारण दिन प्रतिदिन छोटी-छोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं। जबकि ग्रामीणों के साथ-साथ यात्री वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मार्ग एवं सड़कों के साथ-साथ चौक चौराहों पर से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त एवं अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक के साथ-साथ गिद्धौर ब्रह्मपुर सड़क, ब्लॉक मोड़ से सलगा चंदाबांध जाने वाली सड़क एवं ब्लॉक मोड से प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय जाने वाले मुख्य सड़क की मापी कराते हुए अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ ग्रामीणों द्वारा सरकारी भूमि पर अव...