विकासनगर, सितम्बर 18 -- सहसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदूवाला-जुडली के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने आदूवाला से एनएच को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत की मांग की। प्रधान मंजीता ने कहा कि ग्राम पंचायत आदूवाला की मुख्य मार्ग से एनएच शिमला बाईपास को जोड़ने वाली लगभग 950 मीटर लंबी सड़क की हालत बेहद खराब है। यह सड़क ढलान पर स्थित है, जिस कारण बरसात के दिनों में कटाव और भूस्खलन का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर सुरक्षा दीवार और नाली का निर्माण न होने से वाहनों और राहगीरों की सुरक्षा हमेशा संकट में रहती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। ग्रामीणों रामपाल स...