रुद्रपुर, मई 5 -- गदरपुर, संवाददाता। सोमवार को सरोवर नगर के पास ग्राम कुशालपुर में बौर नदी में अवैध खनन की शिकायत पर विधायक अरविंद पांडे मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। ग्रामीण महिलाओं ने खनन की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। इस पर उन्होंने डीएम नितिन सिंह भदौरिया और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को फोन कर अवैध खनन की जांच के लिए कमेटी बनाने को कहा। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ग 4 और 5 की भूमि में से बौर नदी के किनारे से अवैध खनन किया जा रहा है। जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो खनन माफिया ग्रामीणों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा देते हैं। बताया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस ग्राम कुशालपुर में आई थी तो कुछ ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बनाई। वीडियो बनाने वाले एक किशोर को पुलिस अपने साथ उठा ले गई और अभद्रता की। इस दौरान विधायक पांडे ग्रामीणों के साथ बौर नद...