लातेहार, मई 28 -- चंदवा, प्रतिनिधि। आजादी के इतने वर्ष बीतने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत दयनीय है। प्रखंड मुख्यालय के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की कच्ची सड़कें विकास को आइना दिखाता नजर आ रहा है। ऐसा ही मामला चंदवा प्रखंड अंतर्गत लाधुप पंचायत के गोली गांव का है। जहां पक्की सड़क आज भी ग्रामीणों के लिए सपना बना हुआ है। सड़क की हालत काफी दयनीय स्थिति में है। हल्की बारिश में ही सड़क कीचड़नुमा बन जाता है,जिससे उक्त सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। प्रखंड मुख्यालय से करीब 21 किमी की दूरी पर लाधुप पंचायत का गोली गांव स्थित है। जो चंदवा कुडू सीमाने पर स्थित है। यहां करीब 600 की आबादी निवास करती है। यह गांव एन एच 39 से करीब 400 मीटर की दूरी पर है। पंसस बुधन गंझु ने बताया कि इस सड़क से प्रतिदिन गोली, आरा कुदरा, सिलदरी, करुंजुआ, हेसालोंग समे...