रामगढ़, जून 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। ग्रामीणों ने गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय होसिर में डीएमएफटी फंड से भवन का निर्माण और मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री उपयोग करने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने इसे लेकर निर्माण कार्य रोक दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बुनियाद के कार्य में जो रड, रिंग और जाली दिया जा रहा है, वह प्राक्कलन के तहत नहीं है। इसमें घटिया सामग्री दी जा रही है। गड्ढा भी कम किया जा रहा है। ढलाई कार्य में जो बालू दिया जा रहा है उसमें मिट्टी का अंश ज्यादा है। इसके अलावा निर्माण कार्य में कई तरह गड़बड़ियां की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि प्राक्कलन के तहत इसका कार्य नहीं होगा तो कार्य शुरू नहीं होने दिया जायेगा। विरोध करने वालों में रमेश साव, युगेश महतो, महेश महतो, ग्यास अंसारी, मनोज महतो, पिंटू साव, फरीद अंसारी, नदीम अंस...