गढ़वा, नवम्बर 21 -- गढ़वा। हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के चौबे मझिगावां गांव में गुरुवार को एक विक्षिप्त व्यक्ति को गांव के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति सुकन रजवार का पुत्र फेकन रजवार बताया गया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि फेकन की दिमागी हालत ठीक नहीं है। फेकन ने गांव के ओम प्रकाश शर्मा नामक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था। उसी बात को लेकर उसके गांव के प्यारी यादव, संजय यादव, गुड्डू यादव, नितेश बियार, अंकुश रजवार ने मिलकर उसे बांधकर मारपीट किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे कांडी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। उसके बा...