गुमला, अगस्त 8 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के फोरी के ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में भटक रहे एक विक्षिप्त को टोटो थाने को सौंपा। विक्षिप्त ने अपना नाम नीरज हलवाई और भागलपुर का रहने वाला बताया। पुलिस ने विक्षिप्त व्यक्ति को उनके परिजनों तक पहुंचाने की दिशा में पहल की। तयशुदा प्रावधान के मुताबिक विक्षिप्त के सही उपचार व देखरेख की जिम्मेवारी भी प्रशासन को है। लिहाजा विक्षिप्त व्यक्ति के परिजनों का अतापता नहीं होने तक उसके देखभाल की जिम्मेंवारी प्रशासन के जिम्में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...