लातेहार, मई 10 -- लातेहार संवाददाता। हेरहंज प्रखंड के केड़ू गांव के ग्रामीण शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचकर डीसी उत्कर्ष गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि हेरहंज प्रखंड के मौजा केड़ू (थाना संख्या 122) का एक भूखंड,जिसका पुराना खाता संख्या 50, पुराना प्लॉट संख्या 470 व 476 और नया खाता संख्या 73, नया प्लॉट संख्या 755 रकबा एक एकड़ 66 डिसमिल है. वर्ष 1913-14 से ही पूर्व सर्वे में इस भूखंड की प्रकृति गैर मजरूआ मालिक का है। यह भूखंड हेरंगलोइया बड़ा आहर का पानी वाला क्षेत्र रहा है। अभी भी इसमें दस फीट पानी है। ग्रामीण उक्त आहर से सालों भर पटवन कर खेती का कार्य करते हैं। वहीं ग्रामीणों के मवेशियों को साल भर उसी आहर का पानी मिलता हैं। यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लिए एक चबूतरा का निर्माण कराया गया है और अधिकारी स्वतं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.