जामताड़ा, अक्टूबर 18 -- ग्रामीणों ने रोका सिकरपोसनी पुल निर्माण कार्य, अनियमितता पर फूटा आक्रोश -सिकरपोसनी जोरिया में नींव खुदाई पर उठे सवाल, अभियंता ने कराई दोबारा खुदाई। करमाटांड़,प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विशेष कार्य प्रमंडल जामताड़ा द्वारा सिकरपोसनी जोरिया में बन रहे पुल निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को ग्रामीणों ने जांच की मांग को लेकर निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि नींव की खुदाई मानक के अनुरूप नहीं की गई है, जिससे पुल की मजबूती पर सवाल उठता है। यह सूचना मिलते ही कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार बमबम एवं कनीय अभियंता विजय रवानी मौके पर पहुंचे। निरीक्षण में पाया गया कि संवेदक द्वारा नींव की खुदाई कम की गई थी। वहीं इंजीनियरों ने मौके पर ही ढलाई तोड़ने और पांच फीट अतिरिक्त खुदाई करने का निर्देश दि...