शामली, जनवरी 29 -- खंड विकास क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में सड़क निर्माण का कई लोगों ने विरोध कर दिया। सूचना पर एसडीएम कैराना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क का निर्माण कराया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। खंड विकास क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में ग्राम प्रधान पति राशिद जंग के द्वारा मदरसा जामिया बदरुल उलूम के निकट आठ लाख की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। आरोप है कि गांव के ही तनवीर पक्ष के सलीम, नदीम, वासिल, शकील, वकील, इनाम व सरवर के द्वारा मौके पर जाकर सड़क निर्माण रुकवा दिया गया था। मामले में ग्राम प्रधान पति राशिद जंग के द्वारा एसडीएम कैराना स्वप्लिन यादव को शिकायत कर सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। मंगलवार को एसडीएम कैराना ने थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज क...