धनबाद, जुलाई 22 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। कनकनी कोलियरी अन्तर्गत सेन्द्रा मौजा में विवादित जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर रैयत ग्रामीणों व बीसीसीएल प्रबंधन के बीच पुन: विवाद उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर से यहां संचालित रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य ठप कर धरना दिया। धरना का नेतृत्व महिला ग्रामीण कर रही है, जो लगातार दो दिनों से साइट पर डटी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुल 78 बीघा जमीन सेन्द्रा मौजा के रैयतों की है, जिसे बीसीसीएल बिना अधिग्रहण के जबरन उत्खनन कर रही है। उनका कहना है कि बीसीसीएल के अस्तित्व में आने से पहले ही वे कंपनी को लगान दे रहे थे और 2017 तक झारखंड सरकार को भी नियमित रूप से लगान दिया है। रैयतों का दावा है कि जमीन का मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। इस बार दिलीप मास्टर नामक एक रैयत ने अपने तीन...