बरेली, अक्टूबर 27 -- फरीदपुर, संवाददाता। आपत्तिजनक हालत में युवती के परिवार वालों ने प्रेमी को पकड़ लिया। उसे खेत में ले जाकर बेरहमी से पीटा। रविवार सुबह युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। युवक के परिवार वालों ने युवती के परिजनों पर हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाते हुए छह लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों परिवार वालों को उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। पीलीभीत के बीसलपुर के गांव पटनिया निवासी आदेश सिंह (27) हरियाणा में एक डेयरी पर काम करते थे। शुक्रवार को आदेश हरियाणा से घर लौट रहे थे। उनके गांव पटनिया का गिरीश अपने दोस्त आदेश सिंह को लेने के लिए बाइक से बरेली आया ...