रामगढ़, सितम्बर 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। ग्रामीणों ने शुक्रवार को रबोध कॉल ब्लॉक कंपनी के ड्रोन से सर्वे करने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने बताया रबोध कॉल ब्लॉक के पदाधिकारी कोदवे, रोयांग में ड्रोन से सर्वे कर रहे थ। जिसकी जानकारी मिलने के बाद कोल कंपनी से प्रभावित ग्रामीणों विरोध करते हुए सर्वे कर रहे ड्रोन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद कंपनी के पदाधिकारी ने गिद्दी पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर गिद्दी पुलिस पहुंची। जहां कंपनी प्रबंधन ने ग्रामीणों के बगैर बताए सर्वे किए जाने की बात स्वीकार किया। विरोध करने वाले ग्रामीणों ने कहा किसी भी कीमत पर रबोध कोल कंपनी को जमीन नहीं दिया जाएगा। विरोध करने वालों में शिवकुमार बेसरा, कपिल महतो, अर्जुन महतो, चुरामन महतो, गणेश महतो, उदय महतो, केतर महतो, सुरेश मरांडी, कृष्णा मरांडी, झलकू भुइयां,...