संभल, फरवरी 16 -- थाना बनियाठेर के गांव गुमथल में ग्रामीणों ने एक युवक को चोरी का रिक्शा ले जाते हुए पकड़ लिया। जानकारी होने पर ई रिक्शा चालक भी गांव पहुंच गया। ग्रामीणों ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया। गांव गुमथल में शनिवार सुबह की 10 बजे के ग्रामीणों ने गांव बरौली रुस्तमपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति को ई रिक्शा ले जाते हुए देखा। ग्रामीणों ने जब युवक को रोक करके पूछताछ की ते वह सकपका गया और भागने का मौका देखने लगा। जब ई-रिक्शा के बारे में ग्रामीणों ने जानकार की तो ई रिक्शा गांव रुस्तम बरौली से चोरी करके लाए जाने की बात सामने आई। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ई-रिक्शे पर लग रही नेम प्लेट के माध्यम से ई-रिक्शा मालिक को सूचना दी। कुछ देर बाद ही ई रिक्शा स्वामी गांव गुमथल पहुंच गया। जिसने ई रिक्शा अपना...