बस्ती, अक्टूबर 28 -- यूपी के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किए जान का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक के नशे में होने के कारण उसे खंभे से बांधकर मारापीटा गया। साथ ही उसे करंट लगाने का प्रयास किया गया। ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों पर आरोप लगाया गया है। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मखसूर कुरैशी ने वाल्टरगंज थाने पर तहरीर दी है कि आरोपियों ने मिलकर उसके बेटे जावेद कुरैशी को पहले बुरी तरह मारापीटा। इसके बाद उसे एक बिजली के खंभे से बांध दिया गया। साथ ही उसे करंट देने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जावेद की मां और कुछ ग्रामीण म...