लोहरदगा, मई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में जंगली हाथियों द्वारा कुचलकर मारे गए युवक के शव के साथ कैरो प्रखंड के हनहट और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने आक्रोश में बुधवार को ने लोहरदगा कचहरी मोड को करीब एक घंटे तक जाम रखा। मंगलवार की हनहट गांव में हाथी ने कुचलकर 30 वर्षीय सगीर अंसारी की जान ले ली थी। ग्रामीणों का कहना था कि जंगली हाथियों द्वारा युवक की जान लेने के बाद न पुलिस पहुंची न वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। इनके उदासीन रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इससे लोहरदगा गुमला रांची हाईवे पर गाड़ियों का आना-जाना बाधित तो हुआ ही सरकारी कामों से समाहरणालय, कचहरी और अन्य सरकारी विभागों की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। सड़क जाम हटवाने के लिए सिविल एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेटटा, अंचल अधिकारी लोहर...