खगडि़या, फरवरी 17 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सिमराहा पंचायत के मुजौना गांव मे रविवार को ग्रामीणों ने मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों को सम्मान के साथ परीक्षा केन्द्र पर विदाई समारोह का आयोजन आइडियल सेंटर मुजौना में किया गया। पंचायत के पुर्व मुखिया राम कुमार शशि, निक्की कुमारी ने बताया कि आपके उज्जव भविष्य की कामना एवं अच्छे परिणाम लाने के लि उत्साहित किया जा रहा है। ताकि गांव के बच्चों मे शिक्षा के प्रति ललक उत्पन्न हो सके। छात्र शिवानी, कोमल, मोनू, व्यूटी, लक्ष्मी, प्रियंका आदि ने बताया कि इसी तरह से अभिवावकों, शिक्षकों का आशीर्वाद मिलता रहा तो हम अवश्य ही वेहत्तर परिणाम देकर गांव का गौरव बढ़ायेंगे। कार्यक्रम को शिक्षा प्रेमी राकेश रौशन, बम बहादुर सिंह, मनीष केशरी, राकेश साह अभिवावक अनोज यादव, कैलाश पौद्दार, फूलेन राय आदि ने शुरुआती ज्ञान ए...