गिरडीह, अक्टूबर 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बहादुरपुर के ग्रामीणों ने सोमवार शाम प्रेमालाप करते एक नाबालिग जोड़े को महेशमुंडा जंगल में दबोच लिया और बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। सूचना मिलने पर दूसरे दिन सुबह यानी मंगलवार को सीडब्ल्यूसी की टीम बेंगाबाद थाना पहुंची। पुलिस ने नाबालिग जोड़े को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया। पता चला है कि सीडब्ल्यूसी ने गिरिडीह ले जाकर दोनों को छोड़ दिया है। सीडब्ल्यूसी के इस रवैये से आक्रोशित परिजन इंसाफ के लिए नाबालिग लड़की को लेकर थाना पहुंच गई और किशोर पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि किशोर देवघर जिला देवीपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है जबकि नाबालिग मानजोरी पंचायत के एक गांव की रहनेवाली है। नाबालिग के गांव से लगभग तीन किलोमीटर की दू...