बलरामपुर, फरवरी 1 -- उतरौला, संवाददाता। सैंकड़ों वर्ष पूर्व बने श्री कृष्ण मंदिर को पुनर्निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों ने पहल शुरू की है। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने विधि विधान पूजन अर्चन कर मंदिर का शिलान्यास किया। विकास खण्ड उतरौला अंर्तगत ग्राम पंचायत तिलखी बढ़या में 1960 में बना राधा कृष्ण मन्दिर पूरी तरह जर्जर हो चुका था। जिसे नए सिरे से बनाने का कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने शुक्रवार को पूरे विधि विधान से मंदिर का शिलान्यास किया। कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने बताया कि सैंकड़ों वर्ष पूर्व बने मन्दिर की छत और दीवार पूरी तरह जर्जर हो चुका था। ग्रामीणों ने पंचायत में तय किया कि मंदिर को नए सिरे से बनाया जाए। जिसको लेकर सभी लोगों के सह...