गिरडीह, सितम्बर 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के हरियाडीह पंचायत अन्तर्गत मंदनाडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को देवरी बीडीओ को आवेदन देकर गांव के किनारे स्थित नदी पर पुल बनवाने की मांग की। इस संबंध में पौलुश टुडू, संतोष मुर्मू, सालखन मरांडी, बिसना मरांडी, राजेन्द्र मुर्मू आदि ग्रामीणों ने शुक्रवार को बताया कि आदिवासी बाहुल्य मंदनाडीह गांव अत्यंत सुदूरवर्ती व पिछड़े इलाके में अवस्थित है। जहां आदिवासी समाज के करीब एक सौ परिवार रहते हैं। यह गांव तीन छोर से नदियों से घिरा हुआ है। यहां तक सड़क व पुल नहीं बन पाया है। जिसके कारण बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों, बीमारी से पीड़ित लोगों व महिलाओं को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने दुलाभिठा गांव से मंदनाडीह होते हुए चहाल तक साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क व ...