कन्नौज, नवम्बर 21 -- कन्नौज। जलालाबाद विकास खंड के आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर चकबंदी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि खतौनी के लिए शासन से निर्धारित धनराशि नहीं ली जाती। सौ से लेकर पांच सौ रुपये अवैध रुप से वसूली की जाती है। विरोध करने पर बेशकीमती जमीन के नंबर परिवर्तित करने की धमकी दी जाती है। किसानो ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंपा है। किसानों ने शिकायती पत्र में कहा कि जलालाबाद के किसानों की भूमि पहले से ही छोटे रकबों में अंकित है। डामररोड, संपर्क मार्ग व आबादी के समीप स्थित है। चकबंदी विभाग किसानों से अवैध वसूली करते हैं। विरोध करने पर खेत के नंबर दूसरी जगह परिवर्तित करने की धमकी दी जाती है। कहा कि उनकी जमीनों के नंबर परिवर्तित होने पर किसानों के बीच आपसी विवाद होने की संभावना है। चकब...