लातेहार, सितम्बर 14 -- चंदवा प्रतिनिधि। बारी पंचायत के ग्रामीणों ने रिवीजन सर्वे के बाद भूमि अभिलेखों में आई त्रुटियों के सुधार की मांग को लेकर शनिवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, सचिव रोबेन उरांव व समाजसेवी बेलाल अहमद की अगुवाई में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा से मुलाकात की। इस दौरान अंचलाधिकारी को आवेदन सौंप कर त्रुटियों में सुधार की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हाल सर्वे में हुई गड़बड़ी के कारण वे परेशान हैं। कई रैयतों को सीएस खतियान में रैयती भूमि को आरएस खतियान में सरकार के नाम दर्ज कर दिया गया है, जबकि जमीन पर अब भी वंशज काबिज हैं और 2016-17 तक की ऑफलाइन रसीद भी उनके पास मौजूद है। इसी तरह, जमीनदार द्वारा बंदोवस्ती भूमि जिसमें सीएस खतियान में गैर मजरूआ मालिक दर्ज है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में वे लातेहार अप...