बरेली, जुलाई 12 -- शाही, संवाददाता। हैदरगंज गांव में शनिवार की दोपहर बाइक से दो लोग आए। एक ने बाइक से उतर कर घर के सामने बंधे रामबाबू के बकरा को उठाकर बाइक पर लाद लिया। अचानक पहुंचे बकरा मालिक के परिजनों ने शोर मचा दिया। शोर होने पर चोर बाइक से भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा किया। धनेटा शीशगढ़ रोड पर बकरा चोरों की बाइक पुलिया से टकरा गई। बाइक टकराते ही ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोरों ने अपना नाम महबूब और आफताफ निवासी ठिरिया ब्रह्मनान कैंट बरेली बताया। दोनों चोरों ने अपनी पहचान छुपाने को हाथों पर कलावा बांध रखा है। रामबाबू ने बताया यहीं चोर दो माह पहले घर के सामने बंधे बकरा को चोरी कर ले गए थे। सूचना पर कई गांवों के लोग थाने पहुंचे। इनके बकरे गत दिनों चोरी हुए थे। फिरोजपुर निवासी यासीन कुरेशी ने बताया बकरीद स...