गिरडीह, फरवरी 13 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के कर्रीबाक पंचायत के महेशपुर तेलोबोनी गांव के ग्रामीणों ने बैल चोरी के संदेह में बुधवार को एक व्यक्ति को बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने गांडेय थाना क्षेत्र के दलवाडीह गांव निवासी मो मुस्तफा को बंधक बनाया था। ग्रामीण मो मुस्तफा के बेटे मो आसिफ पर बैल चोरी करने का आरोप लगा रहा थे। मामले की जानकारी मिलने पर झामुमो नेता चांदमल मरांडी, भैरव प्रसाद वर्मा, मेदनीसारे पंचायत के मुखिया दशरथ किस्कू, अरुण पाठक सहित अन्य लोग महेशपुर गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया। घटना की जानकारी मिलने पर गांडेय थाना के एएसआई मणिलाल सिंह, संतोष कुमार, रोशन कुमार भी उक्त गांव पहुंचे और मो मुस्तफा को पकड़कर थाना ले आई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर पशु मालिक लोथा सोरेन ने बुधवार शाम...