दुमका, मई 24 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। नायकी पद त्यागपत्र एवं नए नायकी पद पर बहाली हेतु महालों गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सभा बैठक की कॉपी शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी को सौंपा। मौके पर मुन्ना हांसदा ने अपना लिखित आवेदन पत्र के रूप में गांव के नायकी पद से त्यागपत्र बीडीओ को खुद सौंप दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने अपने स्वेच्छा से बिना किसी के दबाव में अपना पद से त्यागपत्र देता हूं। वहीं ग्रामीणों के मौजूदगी में कुबराज हांसदा ने ग्राम सभा बैठक की एक कॉपी बीडीओ को जमा किया। जिसमें गांव के पौराणिक बिरसा किस्कू की अध्यक्षता में विगत 28 अप्रैल 2025 को हुई ग्राम सभा बैठक में नायकी पद के लिए कुबराज हांसदा को ग्रामीणों की सर्वसम्मति से चयन किए जाने संबंधित प्रस्ताव है। जिसमें गांव के सोलह अन्ना रैयत ने अपना...