बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- 20 दिन में जला ट्रांसफमर नहीं बदलने से गुस्से में थे ग्रामीण चंडी थाना क्षेत्र के अमरौरा गांव की घटना चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अमरौरा गांव में 20 दिनों से कृषि के लिए लगाया गया ट्रांसफर्मर जला हुआ है। खेत में पटवन नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीण गुस्से में है। सोमवार को ग्रामीणों ने ट्रांसफर्मर की जांच करने पहुंचे बिजली मिस्त्री ललन कुमार को बंधक बना लिया। करीब छह घंटे तक ग्रामीणों ने मिस्त्री को अपने पास रखा। बाद में वरीय अधिकारियों ने जल्द ट्रांसफर्मर लगाने का आश्वासन देकर उसे छुड़वाया। शाम को ट्रांसफर्मर गांव लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन पहले विभाग से लिखित शिकायत की गयी। इसके बाद भी जानबूझकर ट्रांसफर्मर बदला नहीं गया। गांव में उपयोग करने व कृषि के लिए एक ही ट्रांसफर्मर है। 20 दिन पहले यह जल ...