बोकारो, जून 18 -- बोकारो । चास मु0 थाना क्षेत्र के पुपुनकी में मंगलवार सुबह हाईवे के पास ग्रामीणों ने बालू लदा दो हाईवा रोक दिया। इसके बाद पीछे से आ रहे थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रकाश मंडल व पुलिस बल को रोक जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि थाना प्रभारी बल के साथ अवैध बालू लदे हाईवा को रुपया लेकर स्कॉट कर रहे थे। भीड़ में मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी को रुपए लेने का भी आरोप लगाया, रुपए लेने के बाद अभद्रता व गाली गलौज करने का आरोप लगाया। हंगामा कर रहे भीड़ ने घंटों हाईवा व थानेदार को रोके रखा। निकलने के लिए थाना प्रभारी को अतिरिक्त बल मंगाना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि बालू लदा हाईवा हरला थाना क्षेत्र के दामोदर स्थित भतुआ घाट से आ रहा था। भतुआ में अवैध रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा है, जो ट्रैक्टर व हाईवा में लोड होकर भतुआ तेलम...