बोकारो, जून 18 -- संत गाडगे सेवा संस्थान की समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें भारतीय संविधान पर गहन चर्चा के उद्देश्य से एक विशेष सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह सम्मेलन समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को विशेष रूप से आमंत्रित करेगा। जिससे वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक एवं संवैधानिक परिस्थितियों पर गहराई से विमर्श हो सके। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य संविधान के महत्व को रेखांकित करना व समाज में जागरूकता बढ़ाना है। सम्मेलन का नेतृत्व संस्थान के अध्यक्ष विकास कुमार रजक व सचिव राम बाबू रोहित के मार्गदर्शन में किया जाएगा। सम्मेलन का विषय भारतीय संविधान और वर्तमान स्थिति पर रहेगा। इस सम्मेलन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने एवं संविधान के प्रति सम्मान एवं समझ को और अधिक सशक्त करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। बैठक में काली ...