शाहजहांपुर, मई 26 -- तिलहर,संवाददाता। गर्रा नदी घाट से अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। रात में बालू से भरी कई ट्रैक्टर ट्रालियों को रोका और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिहारीपुर अजमाबाद गांव में तमाम ग्रामीणों ने रात में हो रहा है अवैध बालू खनन को रोक दिया। ग्रामीणों की बालू खनन कर रहे हैं लोगों से जमकर नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध बालू खनन रात में होने से उन लोगों की नींद में खलल पड़ती है और घर के बाहर बंधे जानवरों एवं सामान के चोरी होने की आशंका रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्रा नदी के अजमाबाद, बिहारीपुर, रटा, रटी, धन्यौरा आदि घाटों से रात के अंधेरे में अवैध रूप से दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा अवैध खनन होता है। रात भर बालू खनन से ग्रामीणों की नींद खराब होती है। ग्रामीण अनिल सिंह, सुख ...