लातेहार, जून 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में दो खराब सोलर जलमीनार और एक चापानल का रिपेयर अब तक नही किया गया है। उससे पानी आपूर्ति नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं। उत्तम,अनिल आदि लोगों ने बताया कि मुरारी डीलर के घर के बगल में चापानल में सोलर जलमीनार का निर्माण कराया गया था। जलमीनार तो कई महीने से मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ी हुई है। उसका रिपेयर कराना विभाग जरूरी नही समझ रहा है। चापानल से जो पानी निकलता था, कई दिनों से उसमे से भी पानी निकलना बन्द हो गया है। बड़ी मुश्किल से एकाद बाल्टी पानी निकलता है। पाइप के कम पड़ जाने के कारण पानी नही निकल रहा है। वहीं विजय आटा चक्की दुकान के पास भी जलमीनार खराब हो गई है। इस जलमीनार को भी ठीक नही कराया जा रहा है। लोगो को पानी की समस्या झेलना पड़ रहा है। लोगो ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जलमीनार न...