अररिया, जून 1 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के कुजरी हटिया से बाईक चोरी कर भाग रहे तीन व्यक्तियों में से एक चोर को शुक्रवार की रात्रि मियांपुर गांव में ग्रामीणों ने दबोच लिया। गिरफ्तार व्यक्ति मो. कुर्बान, करोड़ दिघली गांव का रहने वाला बताया जाता है। सूचना पाकर पलासी पलासी थाना पुलिस ने मियांपुर पहुंच कर पकड़ाये बाइक चोर को अपने कब्जे में लिया। साथ ही बाइक को भी जब्त किया। इस मामले में अवर निरीक्षक सियाराम महतो के बयान पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मियांपुर गांव में बाईक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर मारपीट किया जा रहा है। सूचना पाकर रात्रि गश्ती टीम मियांपुर गांव पहुंचकर बाइक चोर को कब्जे में लिया गया। ग्रामीणो...