खगडि़या, सितम्बर 12 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर थाना क्षेत्र के पटेरवा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने बाइक चोरी करने के एक अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जिसकी पहचान कैंजरी पंचायत के पटेरवा गांव निवासी मनीष साह के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पीरनगरा पंचायत के केहरमंडल टोला के जयंती प्रसाद मंडल के पुत्र अशुनी कुमार ने गत 18 अप्रैल को बांके सिंह बासा के भगवती स्थान के निकट से अपनी बाइक की चोरी कर लेने की शिकायत की थी। जिसमें कृष्ण कुमार पर बाइक चोरी कर लेने की शिकायत दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। गुरूवार को पीड़ित बाइक मालिक को नामजद के घर में छिपे होने की जानकारी मिली। जानकारी पर पीड़ित ने ग्रामीणों के सहयोग से उसके घर पर पहुंच कर उसे अपने कब्जे में लेकर इसकी जानकारी पुल...