मधुबनी, जुलाई 23 -- हरलाखी। कौआहा बरही गांव में मंगलवार को पानी की घोर किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर बर्तन पीटकर विरोध जताया और संबंधित अधिकारियों के प्रति भी नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि घरों में चापाकल सूख गए हैं। पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। नल योजना से भी पानी नहीं आ रहा है। लोग सूखे स्टैंड पोस्ट नल लेकर भी प्रदर्शन किया। खाना बनाने से लेकर नहाने की भी भारी समस्या हो गई है। पीने की पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। ग्रामीण रामनारायण यादव, रामदयाल मंडल, धर्मेंद्र मंडल, विनोद यादव, बमबम यादव, गंगाधर ठाकुर, सीताराम मंडल, परीक्षण मंडल, कमल मंडल, रिया देवी, पिंकी देवी, शिवदुलारी देवी, ककुन्ती देवी, फूलकुमारी देवी, पलटी देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कौआहा बरही पंचायत के वार्ड नंबर 9, 10, 12 और 13 में पानी की भारी सम...