गिरडीह, अगस्त 9 -- बगोदर। अलपीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा के ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर बदहाल सड़क पर आपत्ति जताई है। इसके लिए ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहराया है। धनरोपनी के माध्यम से न सिर्फ बदहाल सड़क की स्थिति पर नाराजगी जताई गई बल्कि जन प्रतिनिधियों का भी विरोध किया गया। धनरोपनी के द्वारा जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। साथ ही सड़क की उपेक्षा के लिए जन प्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहराते हुए उनके खिलाफ गीत भी गाए गए। बता दें कि बगोदर- बिष्णुगढ मेन रोड के अलपीटो से हेठली बोदरा गांव की दूरी दो किमी है। यह सड़क नहर के ऊपर होकर गुजरी है। बारिश के इस मौसम में सड़क की स्थिति बिगड़ गई है। फोर व्हीलर और बाइक से आवागमन की बात तो दूर पैदल चलना भी खतरे को निमंत्रण देने के समान है। दो किमी लंबी यह सड़क दो विधानसभा...