चतरा, दिसम्बर 18 -- कुंदा प्रतिनिधि कुंदा मेन चौंक के समीप बकरी चोरी कर भाग रहे बोलेरो सवार चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर की पहचान कमलेश भुईयां पिता ईश्वरी भुईयां लातेहार जिले के डिही गांव निवासी रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह बोलेरो सवार चोर लावालौंग थाना क्षेत्र के पारामातु गांव पहुंचे और वहां से पांच बकरियां व खस्सी चोरी कर बोलेरो में लादकर फरार हो गए। इसी दौरान बकरी के मेमने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो की तेज रफ्तार के कारण वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना जैसे ही कुंदा के ग्रामीणों को मिली उन्होंने कुंदा मेन चौक पर घेराबंदी कर दी और सभी मुख्य रास्तों को बंद कर दिया। मेन चौक के पास पहुंचने पर कार चालक ने ग...