प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- लालगंज। कोतवाली के पुरवारा निवासी विकास सरोज पुत्र गुरुदीन सरोज के मुताबिक 15 जुलाई को दोपहर में फर्जी ब्लॉककर्मी बनकर एक व्यक्ति उसके घर पहुंचा। आरोपी ने घर में उसकी मां को आवास का लालच देकर 10 हजार रुपये की मांग की। महिला ने आरोपी के झांसे में आकर दो हजार रुपये दे दिया। इसी बीच विकास घर पहुंच गया और पूछताछ करने लगा। उसने खुद को रायबरेली जिले के सलोन का निवासी बताया। बातचीत के दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और फर्जी ब्लॉककर्मी को कोतवाली ले गई। बुधवार को पुलिस ने मामले में समझौता कराकर आरोपी को छोड़ दिया। लालगंज प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि आरोपी को पूछताछ के लिए लाया गया था। वह एक एनजीओ का कर्मचारी है। मामले को लेकर दोनों पक्ष में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...