रामगढ़, फरवरी 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ाए प्रेमी युगल की स्थानीय शिव मंदिर में शादी करा दी। बताया गया कि पतरातू गांव निवासी इंद्रो महतो पिता नेवालाल महतो का प्रेम प्रसंग कुम्हरदगा गांव निवासी रूपा कुमारी पिता सुदर्शन महथा के साथ कई वर्षों से चल रहा था। बीती रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कुम्हरदगा आया हुआ था। दोनों रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर बात कर थे। जिसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद देर रात में दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई। बताया गया कि रूपा कुमारी विधवा महिला है। पहले उसकी शादी सुगिया गांव में हुई थी। पति की मौत के बाद वह अपने मायके में ही रहती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...