हजारीबाग, फरवरी 26 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। दो बच्चे की मां को प्रेमी संग ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर प्रेमी‌को पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द प्रेमिका फरार। घटना सोमवार की देर रात की है । बताया जाता है कि पेलावल गांव के दो बच्चे की मां विधवा महिला 30 वर्ष का प्यार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर चौक निवासी अकबर हुसैन 22 वर्ष पिता गुलाब हुसैन जो अविवाहित है एक साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों शहर के की होटलों में एक साथ केटलर का काम करते । इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया । सोमवार को देर रात प्रेमी अकबर हुसैन विधवा महिला के ससुराल पेलावल गांव पहुंचा और फिर दोनों एक कमरे में चले गए । इसकी भनक ग्रामीणों को मिली तभी ग्रामीण उन्हें पकड़ने का प्लान बनाया । फिर उन्हें आपत्ति जनक हालत में पकड़ लिया । दोनों को पकड़ने के दौरान मह...