गढ़वा, नवम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल थानांतर्गत बनुआ गांव के आदिवासी परिवार के लोग शुक्रवार को डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे। ग्रामीणों की मुलाकात प्रभारी डीआरडीए के निदेशक प्रमेश कुशवाहा से हुई। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर धान की फसल दिलाने, खतियानी जमीन का रसीद निर्गत करने व जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि उनकी जमीन जर्बदस्ती लूटी जा रही है। लंबे समय से हमारी जमीन पर दबंग परिवार के लोगों की नजर है। आदिवासियों की जमीन किसी दूसरी जाति के नाम पर नहीं हो सकता है। बावजूद वहां रजहारा सहित अन्य गांव के राजपूत परिवार के लोग उनकी जमीन को बेच भी रहे हैं और जमीन में लगे धान को काट भी रहे हैं। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दो-तीन ग्रामीणों के साथ मारपीट कर बंदूक दिखाकर भय का ...