हजारीबाग, मई 4 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के बादम पंचायत अंतर्गत बाबू पारा एवं गोंदल पूरा गांव जाने में बदमाही नदी पर पुल नहीं होने से बरसात में लोगों को परेशानी बढ़ जाती है। वही नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में बाबू पारा, गोंदलपुर , गाली ,बालोदर , टीलहवा सहित दर्जनों गांव ,टोला का जनसंपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञात हो कि इस नदी की दोनों छोर तक कालीकरण कर पक्की सड़क का निर्माण किया जा चुका है। मुखिया संघ प्रखंड सचिव सह गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव , बादम पंचायत मुखिया सुनीता देवी, पंसस राजा खान, रमणिका देवी, संतोष कुमार कुशवाहा , नदीम खान, सोनू खान, शंभू शरण दास, सरयू दास, नरेश कुमार यादव, लालदेव गोप, सिकंदर महतो, द...