रुडकी, जून 16 -- सोमवार को डूंगरपुर गांव के ग्रामीण ईश्वरचंद, कृष्णपाल, धर्मेंद्र संतराम, इलम, लोकेंद्र, दीपचंद, कुंवरपाल, प्रमोद, सुनील, देवेंद्र, सत्यवीर, ब्रजपाल, बालचंद, सुखपाल, कंटू ने एसडीएम लक्सर को पत्र देकर बताया कि उनके गांव में स्थित तालाब आबादी से सटा हुआ है। जिसकी लंबे समय से साफ सफाई नहीं हुई है। इसके चलते तालाब में कई मगरमच्छ रहने लगे हैं जो आए दिन तालाब से निकलकर घरों में घुस जाते हैं। शनिवार को सुबह सुरेश पर मगरमच्छ ने हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया था। तभी से गांव के लोग दहशत में है। ग्रामीणों ने एसडीएम से तालाब की सफाई कर मगरमच्छों को तालाब से निकलकर गंगा में छोड़ने की मांग की। एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल ने ग्रामीणों को जल्द ही तालाब की सफाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...