बरेली, फरवरी 14 -- ग्रामीणों ने प्रधान एवं सचिव पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरो लगाकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कई कार्यों को कागजों में करके चहेतों के खातों में भुगतान कर दिया। गांव हल्दीकलां निवासी नरेश कश्यप, हरीराम, नरेंद्र व तेजराम ने प्रधान और सचिव पर गंभीर आरोप लगाकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। शिकायत करने वाले ग्रामीणों का आरोप है पंचायत में प्रधान व सचिव ने मिलकर सरकार धन का दुरुपयोग किया है। कई कार्य मौके पर नहीं हुए हैं। लेकिन उनका भुगतान अपने चहेतों के खातों में कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है एक सीसी रोड निर्माण क्षेत्र पंचायत ने कराया है। उसका भी 347744 रुपयों भुगतान ग्राम निधि से किराना स्टोर मालिक एवं दूसरे लोगों को मजदूर दिखा कर कर दिया। इसी कार्य को मनरेगा योजना में भी लाखों का भुगतान कर ...