बरेली, नवम्बर 18 -- भमोरा, संवाददाता। आलमपुर जाफराबाद के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका पर कई आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों ने शिक्षिका के समय से विद्यालय न आने, सही से न पढ़ाने, बच्चों के साथ मारपीट करने, अभद्र व्यवहार करने की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। जबकि शिक्षिका ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक प्रधानाध्यापिका पर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर सिंह, धर्मवीर, करन सिंह, अनुज कुमार, अमित समेत तमाम लोगों ने खंड शिक्षा अधिकारी आलमपुर जाफराबाद को शिकायती पत्र देकर तमाम आरोप लगाए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। बुधवार को मामले की जांच करने वह स्वयं जाएंगे। इसके बाद अप...