धनबाद, दिसम्बर 12 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद पांच नंबर के ग्रामीणों ने राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किए जा रहे ओबीआर डम्पिंग कार्य के खिलाफ गुरूवार को जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि लगातार हो रहे डम्पिंग से क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। उड़ने वाले धूल कण से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कहा कि कंपनी न तो नियमित पानी छिड़काव करा रही है और न ही कंपनी गांव के मंदिर का सौंदर्यीकरण करा रही है। ग्रामीणों ने आज ओबी डम्पिंग स्थल पर पहुंचकर कार्य को रोक दिया और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सूचना पर कंपनी के मैनेजर आदित्य सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने अपनी सभी समस्याओं और मांगों को रखा। जिस पर मैनेजर आदित्य सिंह ने आश्वासन दिया कि 13 दिसं...