बस्ती, जुलाई 21 -- टिनिच, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन टिनिच के पास रेलवे की बाऊन्ड्रीवाल लगाऐ जाने से रास्ता अवरुद्ध होने की बात करते हुए नाराज ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। रविवार को शाम पांच बजे सैकड़ों की संख्या में आमा इतवार बाजार में पहुंचे। ग्रामीणों ने बन रहे बाऊन्ड्रीवाल को रोकने की मांग की। प्रधान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित कुमार सिंह की अगुवाई मे भासपा नेता दिनेश राजभर, दीपक सिंह, रामपाल चौधरी, सूरज जयसवाल, राजेश गुप्ता, राना सिंह, कृष्ण कुमार, विजय, लल्लन गौड़, अजीज अहमद, मोहित कसौधन, पवन कसौधन, चिरौंजी लाल, अभिषेक कुमार सिंह, रामदीन, भदेले, मजनू, राजेश गुप्ता, जयपाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे की तरफ से मनमानी की जा रही है। बाऊन्ड्रीवाल का निर्माण कर इतवारी बाजार...