महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरी के ग्रामीणों ने दूरसंचार विभाग से नेटवर्क की समस्या से निजात को लेकर टावर लगवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि नेटवर्क की बहुत बड़ी समस्या है। नेटवर्क न होने से मोबाइल फोन पर बात करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। परसामलिक थाना क्षेत्र के महरी गांव निवासी ग्राम प्रधान अशोक यादव, रामराज यादव, गणेश यादव, देवेन्द्र कुमार, महेन्द्र यादव,अनुप त्रिपाठी, राजेश, विनोद सहित आदि लोगों ने बताया कि मोबाइल फोन में नेटवर्क सही से काम नहीं कर रहा है। इससे उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन से बात करने के लिए घर से बाहर या छत पर चढ़ना पडता है। तब किसी तरह से बात हो पाती है। आनलाइन पढ़ाई की तैयारी करने वाले लोगों को खराब नेटवर्क के कारण काफी दिक्कत झेलनी...